चोरी की रेत भरकर परिवहन करते टैक्टर जप्त, चालक गिरफ्तार, टैक्टर मालिक की तलाश
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी के मार्ग निर्देशन में थाना पनागर में अवैध रेत का परिवहन करते हुये टैक्टर चालक को पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी ने बताया कि दिनाॅक 31-12-2020 की रात्रि में जैतना तिराहे पर एक बिना नम्बर का टैक्टर जिसकी ट्राली मे रेत भरी थी आते दिखा जिसे रोककर कर चालक का नाम पता पूछा जिसने अपना नाम दिलीप बर्मन उम्र 28 वर्ष निवासी मदना पनागर बताया, रेत के सम्बंध मे पूछने पर राॅयल्टी नहीं होना बताते हुये बताया कि टैक्टर मालिक राहुल ठाकुर निवासी ग्राम मदना के कहने पर इमलिया रेत घाट से रेत भरकर मकनवारा बेचने हेतु जा रहा था। बिना नम्बर का टैक्टर मय रेत के जप्त करते हुये टैक्टर चालक एवं टैक्टर मालिक के विरूद्ध धारा 379,414, भादवि एवं 4, 21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये टैक्टर चालक दिलीप बर्मन को विधिवत गिरफ्तार कर टैक्टर मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।