अवैध शराब की तस्करी में लिप्त युवक गिरफ्तार, 70 लीटर कच्ची शराब एवं एक्सिस वाहन जप्त | Awaidh sharab ki taskari main lipt yuvak giraftar

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त युवक गिरफ्तार, 70 लीटर कच्ची शराब एवं एक्सिस वाहन जप्त

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त युवक गिरफ्तार, 70 लीटर कच्ची शराब एवं एक्सिस वाहन जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

               आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री इसरार मंसूरी के मार्ग निर्देशन मे थाना खमरिया पुलिस को एक आरोपी को 70 लीटर अवैध शराब के साथ पकडने मे सफलता प्राप्त हुई  है।

             थाना प्रभारी खमरिया उप निरीक्षक निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनाॅक 1-1-2021 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गधेरी की ओर से एक बिना नम्बर की एक्सिस वाहन में एक युवक अवैध रूप से अधिक मात्रा मे कच्ची शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से गधेरी रोड फूड क्राफ्ट के पास दबिश दी रात 1-30 बजे गधेरी की ओर से एक सफेद रंग की एक्सिस वाहन में एक युवक आता दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया जो एक्सिस वाहन छोडकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सागर उर्फ निक्की चैधरी उम्र 20 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल बताया  जो एक्सिस वाहन की सीट के नीचे डिक्की के अदंर लाल रंग के ब्लाडर एवं 1 नीले रंग के केन मे 70 लीटर कच्ची शराब रखी मिली जिसे मय बिना नम्बर के एक्सिस वाहन के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।


 *उल्लेखनीय भूमिका* -  आरोपी को 70 लीटर अवैध शराब के साथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, आरक्षक   अनिरूद्ध, शिव प्रसाद, नीलकंठ पटेल, एवं सुनील सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments