किसान कल्याण योजना बहुत अच्छी योजना है - किसान मोतीलाल
आकस्मिक खर्चों का वहन अब आसानी से होगा
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन के किसान मोतीलाल के पास चार से पांच बीघा जमीन है। इस पर मोतीलाल और उनके चार बेटे मिलकर खेती करते हैं। मोतीलाल एक मध्यम किसान हैं। कृषि भूमि सीमित होने के कारण उनकी आय भी सीमित हुआ करती है। ऐसे में यदि कोई प्राकृतिक आपदा की स्थिति निर्मित हो जाये तो खेती से होने वाली थोड़ी-बहुत आय भी मिलना मुश्किल हो जाती है। मोतीलाल का परिवार काफी बड़ा है, इसीलिये कभी-कभी अचानक आ जाने वाले खर्च जैसे स्वास्थ्य खराब होना या परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने पर अक्सर उनके परिवार का बजट बिगड़ जाया करता था।
मोतीलाल को हाल ही में प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली सम्मान निधि की प्रथम किश्त प्रदाय की जा चुकी है। मोतीलाल इससे काफी खुश हैं। उनका कहना है कि यह एक बहुत अच्छी योजना है। प्रधानमंत्री किसान कल्याण और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष उन्हें 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदाय की जायेगी। इन दोनों योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि से अब मोतीलाल और उनका परिवार आकस्मिक खर्चों का वहन अच्छे से कर सकेगा। मोतीलाल मुख्यमंत्री को इस योजना के लिये धन्यवाद देते हैं।