छिंदवाड़ा गवर्नमेंट आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दिनांक 20 जनवरी 2021 को छिंदवाड़ा में गवर्नमेंट आईटीआई में रोजगार मेला का आयोजन शासन द्वारा किया गया था । आज गवर्नमेंट आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें अशोक लीलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें युवा शक्ति फाउंडेशन संस्था ने हिस्सा लिया और युवा शक्ति फाउंडेशन एनजीओ द्वारा विभिन्न कंपनियों में 152 बेरोजगारों को रोजगार दिलाया गया जिसमें कुछ बेरोजगारों को युवा शक्ति फाउंडेशन के प्रोजेक्ट पर जॉब हेतु चयनित किया और कुछ बेरोजगार को फोनपे कंपनी , कोटक महिंद्रा , एमएस एसोसिएट कंपनी, ओर माइक्रोफाइनेंस कंपनी में फूल टाइम एवम् पार्ट टाइम जॉब दी गई कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर बेरोजगार युवाओं युवतियों के चेहरे पर खुशी रही । जिसमे संस्था के पदाधिकारी विजय कुमार , सोनू सर सूर्या सर, साक्षी मैडम अशोक सर इस प्रोग्राम में कलेक्टर महोदय एवं अशोक लीलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग से डीटीआई हेड श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव जी एवं प्लेसमेंट मैनेजर सुनील बंदेवार ड्राइवर ट्रेनर योगेश आवारे एवं शुभम पाठक उपस्थित थे इनके मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक युवाओं के चयन का कार्य संपन्न हुआ संस्था स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिग प्रोग्राम, जॉब हेतु ट्रेनिंग फ्री में प्रदान करती है युवा शक्ति फाउंडेशन समाज सेवा करते हुए निरंतर गतिशील है एवं बेरोजगार को रोजगार दिलाना संस्था का प्रथम उद्देश्य है और आगे भी युवाओं को निरंतर रोजगार मिलता रहेगा।