श्री राजेन्द्रसूरी जैन दादावाडी पर तीन दिवसीय गुरुसप्तमी महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के धार रोड़ मार्ग स्थित श्री राजेन्द्रसूरी जैन दादावाडी पर तीन दिवसीय गुरुसप्तमी महोत्सव बड़े उत्साह आनंद के तहत श्वेतांबर जैन समाज द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जा रहा है। ज्योतिषाचार्य जयप्रभविजय मःसाः के शिष्य मालव केशरी हितेशचन्द्रविजय मःसा: एवं मुनि द्विव्यचंद्रविजयजी मःसाः के शुभ आर्शीवाद से मुनि वैराग्ययशविजय मःसा: की पावन निश्रा में 18 से 20 जनवरी तक कार्यक्रम चलेगे। 18 जनवरी सोमवार को दादा गुरुदेव का 108 अभिषेक किया गया।
आज 19 जनवरी मंगलवार को 108 भगवान पाशर्वनाथ महापूजन में बैठने का लाभ अंतिम खटोड़ परिवार ने लिया। समाजजनों का दादावाड़ी पर स्वामीवात्सल्य का लाभ सचिन पांडेय, अभिषेक भंडारी परिवार ने लिया। साथ ही शाम को धार्मिक रंगोली प्रतियोगिता एवं चौबीसी का आयोजन रखा गया है। आज दादावाडी पर प्रदेश के कई गुरूभक्तों द्वारा पहुचकर मूर्ति के दर्शन वंदन किये। मुख्य आयोजन 20 जनवरी बुध्रवार को गुरुपद महापूजन एवं स्वामीवात्सल्य का लाभ टीकमचंद, ललितकुमार, एडीपीओ डॉ पदमा संचेती परिवार द्वारा लिया गया। दादावाड़ी ट्रस्ट मंडल के सुमित खटोड़, संतोष काकरेचा बताया कि 20 जनवरी को प्रातः 8 बजे लोहार पट्टी मंदिर से बेड बाजों के साथ भव्य वरघोड़ा दादा गुरूदेव की प्रतिमा को रथ पर लेकर नगर भम्रण कराया जायेगा। दादावाड़ी पर मुनिश्री वैराग्ययशविजय मःसाः की धर्मसभा होगी। संध्या को दादा गुरूदेव की 108 दिपकों से महाआरती की जावेगी।
दादावाड़ी पर 108 पार्शनाथ महा पूजन का आयोजन किया गया।