बुरहानपुर के जिला हॉस्पिटल की ऑनलाईन परीक्षा कल
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिला हॉस्पिटल के रख रखाव साफ सफाई ऑपरेशन व अन्य मामलों को लेकर जिला हॉस्पिटल का चयन नेशनल लेबल पर होने से हॉस्पिटल की ऑनलाईन परीक्षा कल 5 जनवरी मंगलवार को होगी। दो महिला अधिकारी भोपाल, बडवानी से यहां पहुंचे ओर हॉस्पिटल का जायजा लिया गया तथा कमीयों को दूर करते हुए सूचनात्मक होर्डिंग आदि लगाने की व्यवस्था इन अधिकारीयों के मार्ग दर्शन में की जा रही है। ऑनलाईन होने वाली परीक्षा के सम्बंध में जिला हॉस्पिटल के आरएमओ डॉ. प्रतीक नवलखे ने बताया कि रख रखाव को लेकर हॉस्पिटल का राज्य स्तर पर चयन पहले ही हो गया है, अब 5 जनवरी को नेशनल लेबल पर इसकी परीक्षा नई दिल्ली से ऑनलाईन होगी जिसमें देखा जाऐगा कि यहां आने वाले मरीजों के लिए क्या सुविधाऐं है, साफ सफाई कैसी है, ऑपरेशन की क्या व्यवस्था है, प्रस्सव नार्मल और सिज़र के कितने है इन सभी बिंदुओ पर ऑनलाईन अंक भी दिए जायगे। इस परीक्षा की पूरी तैयारी के लिए भोपाल से डॉ. रोहीणी जी और बडवानी से डॉ. किरण जी ने हॉस्पिटल पहुंच कर निरीक्षण किया। परीक्षा से पूर्व सभी कमियों को पूरा किया जा रहा है। इस परीक्षा में यह देखा जायेगा कि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को प्रोटोकाल के मान से देखा जाता है, की नही इन सभी बातों पर यह परीक्षा आधारित होती है। प्रशासन का प्रयास है कि नेशनल लेबल पर भी बुरहानपुर जिला चिकित्सालय को स्थान मिले।