विधायक राजा कमलेश शाह ने दी धनौरा मै सौगात
धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - अमरवाडा विधान सभा के विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह लगातार क्षैत्र का दौरा कर रहे है । लोगो को समस्या सुन रहे है ,हर सम्भव लोगों की समस्याओं को हल करने मै लगे हुए है । लगातार पानी की समस्याओं को लेकर स्वयं के खर्चे से नलकूप खनन कार्य कराये जा रहे है इसी कड़ी मै बमलेशबरी माता मन्दिर शिक्षक कालोनी धनौरा मै एक लाख पचास हजार की राशि प्रदान की गई जिसका भूमिपूजन विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह विधायक अमरवाडा के निर्देशानुसार ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा धनौरा जागीर के द्वारा आज दिनांक 04/01/2021 को भूमिपुजन किया गया जिसमै उपस्थित अशोक पालीवाल, बरकत खान,पप्पू नेमा,जयकुमार डेहरिया, मनोज कहार ,दिनेश कहार,प्रकाश भलावी, मिंटा गुप्ता, नीलेश कहार ,महेश कहार गुडई आदि उपस्थित रहे बम्लेश्वरी माता मंदिर शिक्षक कालोनी धनौरा की समिति ने विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का आभार व्यक्त किया है ।