ग्राम पंचायत थारवा मै विधायक ने दी क्रिकेट किट
धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम पंचायत थारवा के ग्राम नोनिया मै युवाओं को उत्साहित करने व युवाओ की प्रतिभाओं को उभारने के लिये थारवा के सरपंच ओमप्रकाश सिरसाम के अथक प्रयास से अमरवाडा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के द्वारा क्रिकेट किट प्रदान की गई युवाओं मै खुशी का माहोल बना है ।टीम के कप्तान मनीष तेकाम ,रघुराज बारसिया सहायक सचिव,मंगु कहार,अंतराम कहार,आसलाल उइके,संतकुमार कहार,राजकुमार कहार,अशोक ईनवाती व पूरी टीम ने विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह विधायक अमरवाडा को धन्यवाद दिया है ।
Tags
chhindwada