बिटिया गायत्री मराठे ने परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम किया रोशन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - नागुलखेड़ा की शिक्षिका श्रीमती उमा मराठे इनकी प्रतिभाशाली सुपुत्री कुमारी गायत्री मराठे ने बी.ई. कंप्यूटर साइंस वर्ष 2019 -2020 में श्रेष्ठतम Honers Degree उत्तीर्ण करने के पश्चात दिनांक 14/01/2021, गुरुवार मकर संक्रांति के दिन अमेरिकन एक्स. एक्सप्रेस कंपनी ने कोडिंग की परीक्षा में चालिस हजार छात्राओं में दूसरे नंबर पर कोडिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर इस प्रतिभाशाली बालिका ने अपनी शाला, अपना क्षेत्र का एवं अपने माता-पिता एवं गुरुजनो का नाम गौरवान्वित कर ₹1,00,000 (एक लाख रुपए ) का नगद इनाम प्राप्त कर जिला-बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) में सम्मान प्राप्त किया है। इस होनहार बालिका को कोटि-कोटि बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही इनके माता-पिता को भी कोटि-कोटि धन्यवाद शाला स्टॉफ की तरफ से दिया गया। यह जानकारी शाला के शिक्षक दिलीप सोनी सर द्वारा दी गई।