गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न, कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - 72वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2021 का जिला स्तरीय मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर आयोजित हुआ। समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के संदेश का वाचन किया गया। कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों एवं जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड की सलामी लेकर दल प्रमुखों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही आसमान में हर्षोल्लास के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारें छोडे़। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं के विषयों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल कत्थक नृत्य, नेहरू मांटेसरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षकों द्वारा सामूहिक गीत, श्रीराम गुरूकुल खड़कोद द्वारा योग व्यायाम प्रदर्शन, मेक्रोविजन एकेडमी द्वारा कोरोना जागरूकता नृत्य, नगर पालिका निगम बुरहानपुर द्वारा मेरा भारत महान पैरोडी नृत्य नाटिका तथा नेपानगर जागृति कला केन्द्र द्वारा नारी का सम्मान करों विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें नगर पालिका निगम बुरहानपुर द्वारा मेरा भारत महान पैरोडी नृत्य नाटिका को प्रथम तथा श्रीराम गुरूकुल खड़कोद द्वारा योग व्यायाम प्रदर्शन को द्वितीय पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया।
प्रदर्शित झांकियों में प्रथम स्थान पर वन विभाग की झांकी तथा पुलिस विभाग द्वारा नारी सम्मान को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। आयोजित परेड में जिला पुलिस बल प्लाटून कमांडर कमलेश यादव को पहला, जिला पुलिस बल प्लाटून कमांडर कविता आर्य को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह अवसर पर बुरहानपुर विधायक ठा.सुरेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम.के.प्रसाद, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के.आर.बड़ोले, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर दीपक चौहान सहित जिले के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।