बेटियों से गलत व्यवहार करने वाले का वध होना चाहिए शिवराज सिंह चौहान
सीएम ने शादी की न्यूनतम उम्र भी 21 करने के लिए बहस करने की बात भी कही
भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब लगने लगा है कि न्याय प्रणाली मै ऐसे सुधार हो कि मानव अधिकार के नाम पर ऐसे लोगों को ना बक्सा जाए जो बेटियों के साथ अनाचार या गलत व्यवहार करते हैं उनका वध हो और फांसी पर चढ़ाया जाए मुख्यमंत्री ने पंख अभियान की शुरुआत भी की उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि बेटियों की शादी की उम्र भी 18 की बजाय 21 वर्ष होनी चाहिए इस मुद्दे पर सार्वजनिक बहस छिढे समझ और ज्ञान बढ़ने से अन्याय का प्रतिरोध करने में सक्षम होगी बेटियों के साथ अपराध करने वाले तत्वों को सरकार क्रश कर देगी ऐसे अपराधियों की संपत्ति नष्ट कर दी जाएगी सजा भी ऐसी देंगे कि जमाना याद रखेगा
Tags
jabalpur