बाजार की भूमि पर हो रहा अतिक्रमण आखिर कब होगी कार्यवाही
शिकायत के बाद भी नहीं कर रहे नगर परिषद के अधिकारी कार्यवाही
बिछुआ/छिंदवाड़ा (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ नगर परिषद बिछुआ में इन दिनों बाजार की भूमि पर अतिक्रमण का जाल फैलता ही जा रहा है जिसके कारण बाजार की भूमि धीरे-धीरे कम होती जा रही है लेकिन नगर परिषद के सीएमओ इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं प्रशासन इस मामले में कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है बाजार चौक के नागरिक विजय विस्कर्मा, गणेश चौरागडे, जितेंद्र शिवहरे, विजय निर्मलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले रसूखदार दुकानदार के द्वारा सोमवार के मध्य रात्रि में टिन सेट बनाकर बाजार चौक की भूमि पर रखा गया जिसके पश्चात वार्ड वासियों ने इसकी लिखित शिकायत नगर परिषद के सीएमओ अजय ठाकरे एवं तहसीलदार दिनेश उईके को दी गई लेकिन अधिकारी द्वारा इस मामले को ठंडे बस्ते में डालकर टाल मटोल करते नजर आ रहे हैं।
अतिक्रमण की नहीं हो रही कार्रवाई
बता दे इसके पहले अतिक्रमण मामले में नगर परिषद के द्वारा बस स्टैंड में नाम मात्र अतिक्रमण की कार्रवाई की गई थी जिसमें गरीब लोगों के आशियाने तोड़े गए थे और रसूखदार लोगों के आशियाने बचाए गए राजनीतिक दबाव के कारण सीएमओ ने अतिक्रमण की कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डालकर किसी भी प्रकार की उचित कार्यवाही नहीं की गई।
वार्ड नंबर 13 के वार्डवासी
हमारे वार्ड के बाजार चौक में अवैध रूप से सोमवार के मध्य रात्रि में बाजार भूमि पर अतिक्रमण किया गया जिससे बाजार के दुकानदारों को दुकान रखने में काफी दिक्कतें होंगी बाजार भूमि पर अतिक्रमण कर दिन ब दिन बाजार चौक भूमि पर भूमि अधिग्रहण कर कम होती जा रही है वार्डवासी ने जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है।
मुझे बाजार चौक के वासियों की शिकायत प्राप्त हुई थी मेरे द्वारा नगर परिषद के अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।
दिनेश ऊईके, तहसीलदार बिछुआ
जब इस मामले पर सी एम ओ अधिकारी से फोन पर बात की गई तो जवाब में कहा गया कि बाजार चौक के वासियों की शिकायत मुझे प्राप्त हुई थी लेकिन इस मामले पर मे कोई कार्यवाही नहीं करूंगा।
सी एम ओ अजय ठाकरे, नगर परिषद