बसंत पंचमी पर्व मनाने को लेकर वैश्य महासम्मेलन महिला मंडल की बैठक संपन्न
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - वैश्य महासम्मेलन महिला मंडल की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। बैठक में आगामी दिनो में आने वाला बसंत पंचमी का पर्व को कैसे मनाया जाए इस पर चर्चा की गई। बैठक में बसंत पंचमी उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में वैश्य समाज एकत्रित हो उस पर विचार विमर्श किया गया। ताकि वैश्य महा संगठन की एकता का स्वरूप दिखे। बैठक में बताया गया कि बैठक हर महीने की पूर्णिमा से पूर्णिमा तक के बीच रहेगी। हमारा ध्येय वैश्य महासम्मेलन का वॄहद संगठन तैयार हो सके। इस अवसर पर महिला इकाई अध्यक्ष मीना चौधरी,प्रभारी ज्योति गुप्ता,सोनिया वर्मा, प्रेमलता सोनी, वर्षा गुप्ता, वर्षा भूतड़ा, अनिता कोठारी, संगीता आगाल, प्रीति मंत्री, अंजना जेथलिया, सरिता थेपडिया, राजेश्री गुप्ता, अल्फा मोडिया, कीर्ति राठौड़ आदि सदस्य मौजूद थे।
Tags
alirajpur