गुजरात मे मासुम बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वालो को फांसी दी जाए
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियो ने की मांग
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विगत दिनो गुजरात राज्य के मोरबी जिले अंतर्गत ग्राम मकनसर कारखाने में मजदुरी के लिए गए झाबुआ जिले के मेघनगर क्षैत्र के आदिवासी ग्रामिणजनो की एक 07 वर्षिय मासुम बालिका के साथ अपहरण एवं दुष्कर्म कर हत्या की घटना की जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल, विधायक मुकेष पटेल, विधायक सुश्री कलावती भुरिया सहित अनेक कांग्रेसी नेताओ ने कडे षब्दो मे आक्रोष जताकर घौर निंदा की। उन्होने उक्त आरौपी को तत्काल फांसी देने की मांग गुजरात एवं मप्र सरकार के मुख्यमंत्री से की है। श्री पटेल ने बताया की गुजरात राज्य मे हुई इस तरह की घटना ने पुरे देष को षर्मसार कर दिया है, उक्त घटना से आदिवासी समाज मे व्यापक रोष है। दोनो ही राज्यो मे भाजपा की सरकार बैठी हुई है, जिसके चलते मासुम बच्ची के साथ अपहरण एवं दुष्कर्म कर हत्या की घटना हुई है। प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह मामा बने फिरते है तो उनको प्रदेष की भांजियो की परवाह लेना चाहिए। मामा को भांजी के साथ हुई घटना के आरौपी को फांसी दिलाने की पहल करना चाहिए, जिससे उसको न्याय मिल सके। ज्ञात रहै कि कई वर्षो पुर्व जिले के सौण्डवा मे भी इस तरह की घटना हो चुकी है, मगर उसके आरौपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसके चलते दुष्कर्म करने वालो के होसले ओर बुलंद होते जा रहै है। श्री पटेल, विधायकद्धय श्री पटेल एवं सुश्री भुरिया सहित पुर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेष्याम माहेष्वरी, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, सुमेरसिंह अजनार, खुर्षिद अली दिवान, अनिल थेपडिया, केलाष चैहान, मोहन भाई, मदन डावर, पारसिंह बारिया, कमरु अजनार, ललीत जेन, भुरु अजनार, बिहारीलाल डावर, राजेंद्र टवली, सानी मकरानी, सुरेष सारडा, सुरेष परिहार आदि ने प्रदेष के मुख्यमंत्री से पिडित परिवार को न्याय दिलाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।