आदर्श राठौर प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर राठौर समाज प्रदेश कार्यकारिणी मे पीथमपुर के युवा आदेश राठौर को प्रदेश अध्यक्ष शंभू दयाल राठौड़ प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भदोरिया प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज जी बोराणा प्रदेश संयोजक मनोज जी राठौड़ की अनुशंसा एवं सहमति से पीथमपुर के युवा तरुणाई आदेश राठौर पिता दिनेश राठौड़ पीथमपुर को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया। पीथमपुर राठौर समाज के समिति सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।प्रमुख रूप से स्वागत करने में सत्यनारायण राठौड़ गोपाल राठौर रमेश राठौड़ जीतू राठोर महेश राठौड़ शांतिलाल राठौर दीपक राठौड़ आनंद राठौड़ रुपेश राठौड़ सभी ने फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई। आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की । नवनियुक्त आदेश राठौर ने सभी समाज बंधुओं का आभार माना।
Tags
dhar-nimad