असाड़ा राजपूत समाज की गडात रोड संस्कार धाम के सौंदर्यकरण हेतु अभिनव पहल
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज के तत्वावधान में गडात रोड स्थित संस्कार धाम के जीर्णोद्धार हेतु प्रेरणादायी अभिनव पहल कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज संस्कार धाम के जीर्णोद्धार करने के लिए लगातार श्रमदान कर सौंदर्यकरण हेतु प्रयासरत हैं। इस श्रृखंला में श्रेष्ठ स्वास्थ्य को लेकर स्वच्छ सुंदर औषधि वाटिका और बच्चों के लिए एक्सरसाईज एरिया तैयार किया जा रहा हैं। जिसके शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विशेष अतिथि विधायक मुकेश पटेल एवं पूर्व विधायक नागरसिंह चोहान ने कहा कि संस्कार क्रिया के इस स्थान को व्यवस्थित बनाने की पहल की वह सराहनीय हैं। इस कार्य के लिए जो भी सहयोग होगा उसके हम हमेशा तत्पर रहेंगे। साथ ही आलीराजपुर के समीपस्थ मालवई स्थित माँ चामुंडा माता मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करने का आव्हान किया और ग्राम सोमकुंआ स्थित गौशाला में भी सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए बल दिया। कार्यक्रम के प्रभारी हेमंतसिंह सिसोदिया ने योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए समाज अध्यक्ष राजेश राठौर ने उद्बोधन देते हुए समाजजनों को संकल्प दोहराया कि पूरे समाज के परिप्रेक्ष्य में यह संस्कार धाम जहाँ मात्र उत्तर क्रिया मुंडन कराने के लिए उपयोग में आता है। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षगण एवं गणमान्य नागरिक आदि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की। मंचीय कार्यक्रम पश्चात पाम ट्री व अन्य प्रजाति के पौधे रोपे गए। इस कार्य हेतु महेश पटेल की ओर से 25 पाम ट्री दिए गए। विधायक मुकेश पटेल एवं पूर्व विधायक नागरसिंह चैहान ने सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस तारतम्य में समाजजनों ने तन मन धन से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने संकल्प लिया। कार्यक्रम में समाजजन सहित संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समाज मीडिया संयोजक उमेश वर्मा ने किया एवं आभार मानेंद्रसिंह गेहलोत ने माना।