रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी सुखद खबर
रतलाम-दाहोद से होती हुई केवड़िया-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ कल तथा
पुरी-जोधपुर-पुरी विशेष ट्रेन चलेंगी
रतलाम-झाबुआ (संदीप बरबेटा) - पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन केवड़िया-निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ 17 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि नवनिर्मित केवड़िया रेलवे स्टेशन के शुभारंभ के अवसर पर निजामुद्दीन से केवड़िया के लिए स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। 09146 निजामुद्दीन-केवड़िया स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी को निजामुद्दीन से सुबह 11ः57 बजे चलकर रतलाम (शाम 7ः34/7ः39) व दाहोद (9ः09/9ः11) होते हुए रात 01.15 बजे केवड़िया स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का मथुरा, कोटा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा व डभोई स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
नियमित रूप से 09145 केवड़िया-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी से अगले आदेश तक केवड़िया से प्रति बुधवार व शुक्रवार को दोपहर 3ः20 बजे चलकर दाहोद (शाम 6ः53/6ः55), रतलाम (8ः35/8ः40) होते हुए दूसरे दिन सुबह 05ः45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार 09146 हजरत निजामुद्दीन-केवड़िया स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी से अगले आदेश तक हजरत निजामुद्दीन से प्रति मंगलवार व गुरुवार को दोपहर 1ः25 बजे चलकर रतलाम (रात 9ः30/9ः35) व दाहोद (10ः57/10ः59) होते हुए दूसरे दिन तड़के 03ः20 बजे केवड़िया स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मथुरा, कोटा, रतलाम, दाहोद, गोधरा व वडोदरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 12 स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
*पुरी-जोधपुर-पुरी स्पेशल ट्रेन चलेंगी*
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर पुरी से जोधपुर के मध्य 02093/02094 पुरी-जोधपुर-पुरी स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी से चलेंगी।
02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस 20 जनवरी से अगले आदेश तक पुरी से प्रति बुधवार को शाम 4ः05 बजे चलकर शुजालपुर (शाम 7ः25/7ः27 ट्रेन चलने के दूसरे दिन), उज्जैन (9ः15/9ः25) व नागदा (10ः40/11ः05) होते हुए ट्रेन चलने के तीसरे दिन सुबह 11ः55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 02094 जोधपुर-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस 23 जनवरी से अगले आदेश तक जोधपुर से प्रति शनिवार को दोपहर 2ः15 बजे चलकर नागदा (रात 02ः45/03ः10), उज्जैन (04ः05/04ः15) व शुजालपुर (05ः44/05ः46) होते हुए ट्रेन चलने के तीसरे दिन सुबह 10ः00 बजे पुरी पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खुर्दारोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, राइराखोल, संबलपुर, झासरगुडा रोड, रायगढ़, शक्ति, चंपा, बिलासपुर, भटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, पांढुरना, बैतूल, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, मकराना, डेगाना एवं मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।