फ्रंट लाइन वर्कस सफाईकर्मी ने लगवाया पहला कोविड-19 का वेक्सीन
जिले में कोविड-19 वेक्सीनेषन का हुआ शुभारंभ
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोविड-19 वेक्सीनेषन का शुभारंभ जिला चिकित्सालय में शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले में कोविड-19 का पहला टीका सफाईकर्मी राकेष डूडवे ने लगवाया। सीएमएचओ डाॅ. प्रकाष ढोके, सिविल सर्जन डाॅ. केसी गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र भयडिया ने टीकाकरण लगवाया। तत्पष्चात स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वकर्स का टीकाकरण किया गया। शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को लाइव टेलीकास्ट माध्यम से सुना और देखा गया। इस अवसर पर विधायक मुकेष पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चोहान, कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन, पूर्व विधायक नागरसिंह चोहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
टीकाकरण कराने वाले फ्रंट लाइन स्वास्थ्य वकर्स को प्रमाण-पत्र वितरित किए
टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणो द्वारा पुजा-अर्चना एवं वेक्सीनेषन कक्ष का फीता काटकर किया गया। गणमान्यजन ने टीका लगवाने वाले फ्रंटलाइन स्वास्थ्य वकर्स का तालिया बजाकर प्रोत्साहन किया। कोविड वेक्सीनेषन हेतु की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिले में बनाए गए कोविड-19 के तीन टीकाकरण सेन्टर अलीराजपुर, सीएचसी जोबट एवं पीएचसी आम्बुआ के तहत भी टीकाकरण प्रारंभ हुआ। कोविड-19 वेक्सीनेषन पष्चात टीकाकरण कराने वाले फ्रंट लाइन स्वास्थ्य वकर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा टीकाकरण की व्यवस्थाएं सुचारू और निर्बाध ढंग से संचालित होती रहने संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष भी दिए। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले में खासा उत्साह नजर आया। जिला चिकित्सालय स्थित ट्राॅमा सेन्टर के प्रवेष द्वार पर अस्पताल स्टाॅफ द्वारा मनमोहक और संदेषप्रद रंगोली बनाई गई, जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। कोविड वेक्सीनेषन एवं आवष्यक दिषा निर्देषों तथा संदेष देते हुए पोस्टर भी लगाए गए है। सीएमएचओ डाॅ. प्रकाष ढोके ने बताया जिले में तीनों कोविड-19 वेक्सीनेषन सेन्टर पर पंजीकृत फ्रंट लाइन वकर्स को प्राप्त दिषा निर्देषानुसार वेक्सीनेषन प्रारंभ किया गया है।
पहला टीका लगावाकर मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हु
इस दौरान सफाईकर्मी राकेष डूडवे ने बताया कि जिले का पहला कोविड-19 टीका लगावाने का मुझे सौभाग्य मिला, यह मेरे लिए गर्व की बात है। जिले में पहले व्यक्ति के रूप में कोेविड-19 का वैक्सीनेषन करवाकर मैं गौरवांवित महसूस करता हॅंू। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रकाष ढोके 50 वर्षीय ने बताया कि कोविड-19 का वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, मैनें आज वेक्सीन लगवाया है। वैक्सीन लगाने के बाद 30 मिनिट तक आब्जर्वषन में रहा, मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हूॅं। उन्होंने आमजन से भी आह्वान करते हुए कहा कोविड-19 का वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। किसी भी तरह से घबराने और डरने की बात नहीं है। सिविल सर्जन डाॅ. केसी गुप्ता 65 वर्षीय ने पूरे उत्साह के साथ कोविड-19 का वेक्सीन लगवाया। उन्होंने वेक्सीन लगवाकर अन्य स्टाॅफ सदस्यों एवं आमजन तक सकारात्मक संदेष पहुंचाने की पहल भी की। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र भयडिया ने बताया कि कोविड-19 का वेक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। वैक्सीनेषन के लिए किसी भी व्यक्ति को भयभीत अथवा डरने की आवष्यकता नहीं है। मैनें आज वेक्सीनेषन कराया, मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हू।