पांढुरना से शिर्डी के लिए वाहन पर रवाना हुई सांई पालखी | Pandurna se shirdi ke liye vahan pr ravana hui sai palkhi

पांढुरना से शिर्डी के लिए वाहन पर रवाना हुई सांई पालखी

06 जनवरी को शिर्डी पहुंचेगी सांई की पालखी

पांढुरना से शिर्डी के लिए वाहन पर रवाना हुई सांई पालखी

पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - शुक्रवार को नुतन वर्ष के उपलक्ष्य मे प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के साई टेकडी से श्रध्दालुओ द्वारा सांई पालखी को शिर्डी के लिए रवाना किया गया परन्तु इस साल कोरोना महामारी को देखते हुये। समिती के निर्णय द्वारा शिर्डी के 650 किमी. की दूरि को जहां पैदल चलकर तय करते थे उसे इस साल किसी को कष्ठ न देते हूए वाहन पर लिजाया गया | वही सांई पालखी को इस साल 11 वर्ष पूर्ण हुये जब की ऐसा कभी नही हुआ की पांढुरना से शिर्डी को पालखी पैदल न गयी हो । बता दे की पालखी मे सैकेडो भक्त सम्मिलित होते थे, वहां मात्र 50 लोगो का ही रजिस्ट्रेशन किया गया था जोकि वाहन पर सवार होकर शिर्डी गये तथा सांई भिक्षा झोली के 15 सदस्य सम्मिलित हुये। बता दे की सांई पालखी शिर्डी 06 जनवरी 2021 को पहूंचीगी । जिसके बिच मे 5 जगह पर पालखी रात्री के समय विश्राम करेंगी | और शिर्डी पहुंचकर सांई बाबा के दर्शन कर वापसी के लिए रवाना होंगी ।

पांढुरना से शिर्डी के लिए वाहन पर रवाना हुई सांई पालखी


Post a Comment

Previous Post Next Post