आचार्य श्री ऋशभचन्द्रसूरि जी का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में हुआ मंगल प्रवेष
राजगढ़ (संतोष जैन) - दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का आज प्रातः श्री गौड़ीजी पाश्र्वनाथ तीर्थ समिति द्वारा आयोजित पौष दशमी अट्ठम तप तेले के आयोजन में निश्रा प्रदान करने के पश्चात् श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में मंगलमय प्रवेश हुआ । इस अवसर पर तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित स्टाफ उपस्थित था ।
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ की ओर से महिला मण्डल ने सामैया के साथ गहुंली कर आचार्यश्री की अगवानी की ।
Tags
dhar-nimad