देश के 736 जिलों में जारी है ड्राय रन | Desh ke 736 jilo main jari hai dry run

देश के 736 जिलों में जारी है ड्राय रन

देश के 736 जिलों में जारी है ड्राय रन

आज का दिन देश के लिए बहुत अहम है। कोरोना वैक्‍सीन को लेकर बड़े पैमाने पर अभ्‍यास किया जा रहा है जो कि आगे के अभियान की दिशा तय करेगा। शुक्रवार को देश के सभी 736 जिलों में एक साथ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इसकी सफलता के बाद किसी भी दिन टीकाकरण की तारीख तय की जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए सीरिज व अन्य सामान के साथ-साथ उसे लगाने, रखने और लाने-ले जाने वालों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। को-विन प्लेटफार्म का कई बार परीक्षण हो चुका है। को-विन से कंपनी से वैक्सीन निकलने, विभिन्न कोल्ड चेन तक पहुंचने, लाभार्थियों को लगने और उसके बाद उसके फॉलोअप की पूरी प्रक्रिया पर ऑनलाइन नजर रखी जा सकेगी। इस प्लेटफार्म पर वैक्सीन लगाने वालों को क्यूआर कोड के साथ डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा। राज्यों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की डिलीवरी किसी भी समय शुरू की जा सकती है। वैक्सीन के भंडारण के लिए करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में चार मेगा स्टोर बनाए गए हैं।

इसके अलावा राज्यों में 37 बड़े स्टोर तैयार किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि असम, आंध्रप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और बंगाल को सीधे कंपनी से वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। बचे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सरकारी वैक्सीन स्टोरेज से सप्लाई की जाएगी। अगले चरण में वैक्सीन की सप्लाई जिला स्तर पर तैयार स्टोरेज में की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचने के ठीक पहले इस देशव्यापी पूर्वाभ्यास की तैयारियों की समीक्षा की।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News