थाना बरगी अंतर्गत खिरहनी पुल घाट किनारे स्टाॅक की हुई 7-8 हाईवा/डम्फर रेत जप्त | Thana bargi antargat khirhani pul ghat kinare stock ki hui 7 8 higwa

थाना बरगी अंतर्गत खिरहनी पुल घाट किनारे स्टाॅक की हुई 7-8 हाईवा/डम्फर रेत जप्त

थाना बरगी अंतर्गत खिरहनी पुल घाट किनारे स्टाॅक की हुई 7-8 हाईवा/डम्फर रेत जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रशासनिक एवं खनिज अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में  लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

                     आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान के मार्ग निर्देशन में आज दिनाॅक 5-1-21 को थाना बरगी अंतर्गत खिरहनी पुल घाट में अवैध रेत का उत्खनन होने की सूचना पर नायब तहसीलदार सुश्री सुषमा धुर्वे, खनिज निरीक्षक श्री  देवेन्द्र पटले, थाना बरगी के उप निरीक्षक विजय धुर्वे, कुलदीप सिंह, शशिकला उईके, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक बसंत मेहरा, इंद्रकुमार, अरविंद की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी, घाट किनारे 7-8 हाईवा/डम्फर रेत निकालकर स्टाॅक की हुई रखी मिली, जिसे जप्त करते हुये खनिज अधिकारी के द्वारा गाॅव के सरपंच/कोटवार के सुपुर्द किया गया है। उक्त रेत किसके द्वारा निकाली गयी है के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post