जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
बेहतर कार्य करने वाले बैंक शाखाओं की हुई प्रशंसा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिम्मेदार होकर अपने कार्यो को देखे एवं प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग कर अपने लक्ष्य की ओर बढे़, यह बात आज बैठक में जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कही। जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक एल.पी.मानकरे, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी सलीम खान, सहायक आयुक्त श्री पाटीदार, प्रबंधक आजीविका मिशन सुश्री सरिता स्वामी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी तथा जिले के संबंधित बैंक समन्वयक उपस्थित रहे।
बैठक में पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की बैंकवार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में सितम्बर तिमाही तक पीएमईजीपी एवं एसएचजी क्रेडिट लिकेंज के अंतर्गत लक्ष्य प्राप्ति, पशुपालन विभाग के अंतर्गत डेरी केसीसी योजना की बैंकवार समीक्षा, जिले में बैंकवार जमा राशि अग्रिम का प्रतिशत एवं बैंकों द्वारा विविध राष्ट्रीय मापदण्डो की पूर्ति के बारे में समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारीगण अपने कार्यो को जिम्मेदारी के साथ करें। हमें लक्ष्य प्राप्ति को लेकर कार्य करना है, जिससे जिला प्रदेश में आगे रहे। कलेक्टर ने कहा कि आप अपने कार्यो की रूपरेखा को पहले कच्चे प्रारूप में तैयार कर उसे अंतिम रूप देवें।
बैठक में एसबीआई इच्छापुर, एसबीआई खण्डवा रोड, यूडीआई, एसबीआई शनवारा, एसबीआई नेपानगर शाखाओं में बेहतर कार्य होने पर उन्हेें प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिये गये तथा ऐसी बैंक शाखा जहाँ कार्य संतोषजनक नहीं है एवं ऐसी बैंक शाखा जहाँ पर बेहतर कार्य किये गये है के संबंध में स्टेट कॉडिनेटर को पत्र जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में आत्म निर्भर भारत योजनान्तर्गत जिले में केला यूनिट स्थापित करने के विषय पर भी चर्चा की गई।