जिले की 107 खरीदी केंद्र पर बड़ी अमानक धान की मात्रा
कटनी व सिवनी आगे जबलपुर में हजार मेट्रिक टन के पास आकडा
3000 किसानों को दोबारा भेजें sms
धान की खरीदी दो लाख 75 हजार मेट्रिक टन के पास पहुंचा आंकड़ा
लोक सेवा केंद्र मझौली के ऑपरेटर को हटाया संचालक पर जुर्माना
जबलपुर (संतोष जैन) - खरीदी के दौरान अमानक धान की मात्रा भी बढ़ रही है इस तरह के मामले संभाग में सबसे ज्यादा कटनी में है सिवनी एवं नरसिंहपुर में भी बड़ी मात्रा में अमानक धान खरीदी केंद्रों पर पकड़कर सुधार के लिए कहा गया है जबलपुर की स्थिति ठीक नहीं है यहां भी सभी खरीदी केंद्रों में अमानक धान आ रहा है जिले में यह आंकड़ा एक हजार मैट्रिक टन से ऊपर पहुंच चुका है रिजेक्ट किया धान संबंधित किसानों को वापस किया गया जिले में 107 केंद्रों पर धान की खरीदी चल रही है अच्छी के साथ निम्न गुणवत्ता का ध्यान भी बड़ी मात्रा में खरीदी केंद्रों धान आ रहा है
3000 किसानों को दोबारा भेजें s.m.s. धान की खरीदी दो लाख 75 हजार मैट्रिक टन के पास पहुंचा आंकड़ा
जिले में 3000 से ज्यादा किसानों को दोबारा एस एम एस भेज कर उनकी खरीदी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है इन किसानों को पहले भेजे गए s.m.s. की अवधि समाप्त हो गई है इस प्रक्रिया के बावजूद अभी धान की खरीदी अधिक गति नहीं पकड़ पाई है चार लाख मैट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक दो लाख 75 हजार मैट्रिक टन धान किसानों से खरीदा गया है जिले में 107 खरीदी केंद्रों पर धान का उपार्जन किया जा रहा है करीब 26400 किसान अपनी उपज वेच चुके हैं जबकि पंजीकृत किसानों की संख्या 45000 से अधिक है माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इसमें तेजी आ सकती है।