जय जवान सोसाइटी के युवाओं ने लगाई 60 km की मैराथन दौड़ | Hai javan society ke yuvao ne pagai 60km ko marathon dod

जय जवान सोसाइटी के युवाओं ने लगाई 60 km की मैराथन दौड़

जय जवान सोसाइटी के युवाओं ने लगाई 60 km की मैराथन दौड़

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जय जवान फिजिकल सोसाइटी विगत एक वर्ष से जिले को फिजिकल मे न.1 बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। सप्ताह मे 5 दिन बेसिक फिजिकल ट्रेनिंग एवं एक दिन योगा का प्रशिक्षण देती है। सोसाइटी ने इस कार्य मे तेजी आ सके इसके लिए छिंदवाड़ा, चौरई, बिछुआ, धनेगांव, खमारपानी एवं सौसर मे फिजिकल अकादमिया शुरू की है। इस मैराथन दौड़ को जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र नागेश जी ने झंडी दिखाई। इस 60 km की मैराथन दौड़ मे सोसाइटी के उपसंचालक से. नि. सैनिक राजेश त्रिगाम, अरुण उइके, सोनू अटकोम, सौरभ कवरेती, लौकेश सरेयाम, कुलदीप धुर्वे, लक्ष्मी नारायण बंदेवार, सौरभ सलामे, अनुज ठाकुर, आकाश सलामे, नीलेश कुमरे, मनोज इवनाती, दुर्गेश चौरिया, गिरधारी कुमरे, अरविन्द कुमरे, प्रशांत इवनाती ने भाग लिया। 

जय जवान सोसाइटी के युवाओं ने लगाई 60 km की मैराथन दौड़

यह दौड़ छिंदवाड़ा होम गॉर्ड के ग्राउंड से  चंदनगांव, लिंगा, बिसापुर, उभेगाव, बिछुआ, सांभरबोह, तुमड़ागढ़ी, होते हुए खमारपानी मे समाप्त हुई। सोसाइटी संचालक सेवानिवृत सूबेदार मोहन घंगारे ने बताया की खानपान, मौसम एवं बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए फिजिकल फिट होना प्रत्येक व्यक्ति को अत्यधिक जरुरी है। इसलिए इस मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य लोगो के बीच फिजिकल के प्रति जागरूकता फैलाना है। मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होते हुए श्री गजेंद्र नागेश साहब ने बताया की लक्ष्य पर पूरी लगन के साथ काम करने से सफलता हासिल होती है। श्रीमति रंजना नागेश जी ने बताया की युवतियों को अपना फिजिकल फिट बढ़िया रखना चाहिए जिससे की दूसरे की सहारे की जरुरत ना पड़े। डॉ. भार्गव साहब कहते है की हर ऊपर बैठा आदमी निचे से ही होकर जाता है। प्राध्यापक मिश्रा जी ने कहा थोड़ी चाहत, थोड़ी लगन, ज़मीं तो क्या चीज है लांग सकते है गगन, एवं गाना सुनाकर युवाओं का जोश बढ़ाया। एवं श्रीमति अदिति भार्गव, जिला समन्वयक सुधीर कृषक जी, आईटीआई अधिकारी संदीप जैन जी, श्री कपाले जी, होम गॉर्ड से गणेश धुर्वे जी, योगा टीचर प्रतिभा डेहरिया, एवं प्रशिक्षण हासिल करने वाले बालक एवं बालिकाएं सम्मलित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post