33 लाख 48 हजार रुपये की लागत से बने यूनानी औषधालय भवन का किया लोकार्पण
बालाघाट ग्राम कंजई में पूर्व कृषि मंत्री एवं बालाघाट विधायक श्री बिसेन जी के मुख्य आतिथ्य तथा मेरी अध्यक्षता में 33 लाख 48 हजार रुपये की लागत से बने यूनानी औषधालय भवन का लोकार्पण किया गया।
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट विधानसभा को नव वर्ष में नवीन यूनानी औषधालय भवन की सौगात मिली है। कंजई में बालाघाट जिले का पहला यूनानी औषधालय प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में आज खमरिया तथा नेवरगांव में 01 करोड़ 75 लाख्र रुपये की लागत से बने हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया गया।
Tags
Balaghat