श्री ईच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम 51 हजार रुपये का चेक सौपा
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - श्री ईच्छेश्वर हनुमान मंदिर लोधीपुरा समिति द्वारा आज श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु विश्व हिन्दू परिषद को 51,000 हजार रुपए का चेक सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष योगेश्वर चौधरी ने बताया शनिवार सुबह श्रीहनुमान जी की आरती के बाद मंदिर समिति के सदस्यों ने राशि समर्पित की। आरएसएस के ग्राम विकास प्रमुख धनंजय कुलकर्णी ने बताया जिलेभर में श्रीराम मंदिर निर्माण के संबंध में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहर और गाँवों में टोली भ्रमण कर रही है। लोग मंदिर निर्माण के लिये सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे, विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री निलेश महाजन, मंदिर समिति से हेमलाल मोरे, राकेश तिवारी,बन्टी मोरे,आलोक मिश्रा, राकी शिम्पी सहित सैकडों श्रद्धालू उपस्थित थे।