जिले के 42 संबल हितग्राहियों को 92 लाख रूपये से किया लाभान्वित | Jile ke 42 sambal hitgrahiyo ko 92 lakh rupye se kiya labhanvit

जिले के 42 संबल हितग्राहियों को 92 लाख रूपये से किया लाभान्वित

जिले के 42 संबल हितग्राहियों को 92 लाख रूपये से किया लाभान्वित

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ‘’आपका संबल-आपकी सरकार’’ कार्यक्रम अंतर्गत संबल योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया। इन हितग्राहियों के खाते में राज्य स्तर से 224 करोड़ सिंगल क्लिक से अंतरित किये गये। 

‘’आपका संबल-आपकी सरकार’’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा नगर स्थित गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जहाँ राज्य स्तरीय कार्यक्रम मिन्टो हॉल भोपाल से संबल हितग्राहियों के खाते में वन क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की गई। बुरहानपुर जिले के 42 हितग्राहियों को 92 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया। इसी श्रृंखला में कार्यक्रम अंतर्गत जनपद पंचायत बुरहानपुर में 12, जनपद पंचायत खकनार में 20, नगर पालिक निगम बुरहानपुर में 08 एवं नगर पालिका परिषद नेपानगर में 2 हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई। 

जिले के 42 संबल हितग्राहियों को 92 लाख रूपये से किया लाभान्वित

जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ यह कार्यक्रम जनपद पंचायत बुरहानपुर, जनपद पंचायत खकनार, नगर पालिका परिषद नेपानगर एवं नगर परिषद शाहपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव संबोधन देखा व सुना।

‘‘आपका संबल आपकी सरकार‘‘ से संगीता को मिला संबल

मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘संबल‘‘ प्रदेश की जनता के लिए एक मजबूत उपहार स्वरूप है। इस योजनान्तर्गत बुरहानपुर निवासी श्रीमती संगीता रामचन्द्र यादव को 2 लाख रूपये की राशि से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर आवेदिक श्रीमती संगीता रामचन्द्र यादव ने बताया कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजनान्तर्गत मेरे पति की सामान्य मृत्यु होने पर शासन द्वारा 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता मिली है। मैं तहै दिल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।  

संबल योजना के लाभ, जिसमें सामान्य मृत्यु पर अनुग्रह राशि 2 लाख रूपये, दुर्घटना मृत्यु पर अनुग्रह सहायता राशि 4 लाख रूपये, आंशिक स्थाई अपंगता पर अनुग्रह राशि 1 लाख रूपये, स्थाई अपंगता पर अनुग्रह राशि 2 लाख रूपये तथा अंत्येष्टी सहायता राशि 5 हजार रूपये है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News