आबकारी विभाग ने की कार्यवाही 31 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 535 किलो महुआ लहान किया जप्त | Abkari vibhag ne ki karyawahi 31 liter hath bhatti madira va 535 kilo mahua lahan

आबकारी विभाग ने की कार्यवाही 31 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 535 किलो महुआ लहान किया जप्त

आबकारी विभाग ने की कार्यवाही 31 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 535 किलो महुआ लहान किया जप्त

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई व्यापक जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा जिले में ऐसी घटना ना हो के उद्देश्य से निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी श्रृंखला में जिला आबकारी अधिकारी एस. सी. चौधरी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त दक्षिण एवं उत्तर में संयुक्त बल द्वारा फोकटपुरा, इच्छापुर, ग्राम उमरदा ताप्ती नदी के किनारे में दबिश दी गई। उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें कुल 31 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 535 किलो महुआ लहान जप्त किया गया। इस कार्यवाही में स.जि.आ.अ सुनील भोजने, आ.उप.निरी. अभिलाषा वर्मा,गरिमा अलावा, मु.आर.मो.सादिक, बसंत जटाले आर. राजेन्द्र श्रीवास्तव, पदमेश त्रिपाठी, नरेन्द्र कुमरावत, जयप्रकाश चौहान शामिल रहे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post