रोजगार मेला कार्यक्रम में एक हजार से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन | Rojgar mela karyakram main ek hazar se adhik yuvao ne karaya panjiyan

रोजगार मेला कार्यक्रम में एक हजार से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन

रोजगार मेला कार्यक्रम में एक हजार से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में आज शासकीय सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। यह मेला प्रातः10 बजे प्रारंभ हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार रोजगार मेला में लगभग 1300 युवक/युवतियों ने भाग लिया, पंजीयन हेतु 06 काउंटर बनाये गये, जिसके माध्यम से 1079 का पंजीयन हुआ। मेला में 14 कम्पनियों ने सहभागिता की। जहां 934 आवेदको का निम्नानुसार पदों जैसे-एरिया मेनेजर, सेल्समेन, सेल्स एक्जिकेटिव, वेल्डर, हेल्पर, मशीन आपरेटर, ऐजेन्सी मेनेजर, सुपरवाईजर आदि पर प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है। 

रोजगार मेला कार्यक्रम में एक हजार से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन

मारूती सूजुकी मोटर्स प्रा.लि. गुजरात 04, भारतीय जीवन बीमा निगम बुरहानपुर 124, रिलाईन्स लाईफ इंश्योरेंस प्रा.लि. बुरहानपुर 24, नवशक्ति बॉयोंक्राप कैयर साईस प्रा.लि. इंदौर 62, ऐलटोज प्रा.लि. लुधियाना पंजाब 112, डीडीयूजीकेवाय ड्रिमवीयर एजूट्रेक प्रा.लि. इंदौर 88, नवभारत फर्टिलाइजर, प्रा.लि. इंदौर 41, नवकिशन बायो प्लांट जलगांव 35, शिवशक्ति वायोटेक प्लांन इन्दौर 13, बिरला सन लाईफ इंश्योरेंस, बुरहानपुर 51, क्यूक फोर्स सिक्योरिटी सर्विसेस प्रा.लि औरंगाबाद 221, आईसेक्ट खण्डवा 06, एल एण्ड टी कन्सट्रकसन अहमदाबाद 69, महिमा फायर्स (अशोका फाइन्सपन) खरगोन 84 शामिल है।  

रोजगार मेला कार्यक्रम में एक हजार से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन

आयोजित मेले में उद्योग विभाग एवं नगर निगम द्वारा 52 आवेदकों को, कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, आरसेटी, सेडमेप द्वारा 432 आवेदकों को स्वरोजगार स्थापित करने के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय द्वारा मेले के माध्यम से व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई।  

मेला में लगाये गये स्टॉलो का कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कैलाश वानखेडे, अनुविभागीय अधिकारी के आर बडोले, आयोजन के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर दीपक चौहान, शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक उद्यानिकी विभाग इंदौर डी.आर. जाटव, जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुमन कुमार पिल्लई, जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र महाजन, जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री सरिता स्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। रोजगार मेला में जिला रोजगार कार्यालय एवं म.प्र.डे राज्य कौशल विकास विभाग के कर्मचारियों की मुख्य भुमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News