लगभग 3 करोड़ की यूरिया, हेरा फेरी की जांच करने मार्कफेड के अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण | Lagbhag 3 crore ki uria hera pheri ki janch karne markfed ke adhikariyo dvara kiya gaya nirikshan

लगभग 3 करोड़ की यूरिया, हेरा फेरी की जांच करने मार्कफेड के अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण

लगभग 3 करोड़ की यूरिया, हेरा फेरी की जांच करने मार्कफेड के अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में यूरिया समेत अन्य खाद की आपूर्ति के लिए बनाये गए मार्कफेड के गोदामो से किसानों के हक की मिलने वाली यूरिया की कालाबाजारी को लेकर हुई शिकायत की जांच करने बुधवार को दोपहर लगभग 1 बजे खण्डवा से टीम बुरहानपुर पोहची थी। टीम में राज्य सहकारी विपणन संघ के मंडल प्रबंधक अर्पित तिवारी व उनके साथ अन्य अधिकारी भी शामिल हुवे थे। शहर पहुची विभाग की टीम ने दोपहर 2 बजे कृषि उपज मंडी में स्थित मार्कफेड के गोदाम से जांच पड़ताल शुरू की। 

लगभग 3 करोड़ की यूरिया, हेरा फेरी की जांच करने मार्कफेड के अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण

इसके बाद जिले में मौजूद चार अन्य गोदामों के स्टॉक की जांच की जायेंगी। हालांकि अधिकारियों ने इस जांच को बेहद गोपनीय रखा है। मौके पर पोहचे मीडिया कर्मियों को इतना ही बताया कि यह सालाना होने वाली स्टॉक की जांच है। गोदामों में मौजूद स्टॉक ओर रजिस्टर में दर्ज एंट्री का मिलान पूरा हो जाने के बाद कुछ कहा जा सकता है। सूत्रों द्वारा बताया गया है की नेपानगर में लगभग 1.68 लाख की हेरा फेरी है। और बुरहानपुर में भी लगभग 1.48 लाख की हेरा फेरी हुई है। हमारे प्रतिनिधि द्वारा गोदाम प्रभारी अमित मालवीय से पूछा गया की लगभग 3 करोड़ की यूरिया की हेरा फेरी हुई है, तो उन्होंने कहा यूरिया की कालाबाजारी संबंधित आरोप निराधार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post