पर्यटन क्षेत्र हनुवंतिया में पैरामोटर गिरा दो की मौत, सैकड़ों फिट उंचाई से गिरा पैरामोटर
घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख
बुरहानपुर-खंडवा। (अमर दिवाने) - पर्यटन हनुवंतिया में बुधवार शाम को गम्भीर हादसा हो गया। इवेंट कम्पनी का पैरामोटर्स सैकड़ों फीट उंचाई से जमीन पर आ गिरा जिसमें पैरामोटर्स को संचालित कर रहे पायलट सहित एक अन्य की मौत हो गई। मरने वालों के नाम गजपालसिंह पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी बूढा मांगलियान जिला पाली राजस्थान तथा बालचंद दांगी पिता रामप्रताप दांगी उम्र 32 साल निवासी ग्राम भगौरा जिला राजगढ ब्यावरा बताए गए है। बताया जाता है कि दोनों मृतक इवेंट कम्पनी के कर्मचारी बताए गए हैं।। घटना शाम 6 बजे के आसपास की बताई गई है। पैरामोटर के कई काफी उंचाई से नीचे गिरते ही पर्यटन केन्द्र पर हलचल मच गई दोनों युवकों को ताबडतोड़ मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। अस्पताल लाने के पहले ही दोनों की मौत होना बताया गया है। मेडिकल आफिसर डा. शांता तिर्की ने दोनों को मृत घोषित किया है। मूंदी थाने के उपनिरीक्षक बी.एस. मण्डलोई तथा एएसआई. सुनिल पाटिल मूंदी अस्पताल पहुंचे है। पूरे मामले में छानबीन की जा रही है। जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी पूरी घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। एसडीएम पुनासा पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख
समाजसेवी सुनील जैन बताया कि हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर बुधवार शाम एक दु:खद घटना हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्विट कर कहा कि खण्डवा के हनुवंतिया में हुई पैरा मोटरिंग दुर्घटना में दो अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति!
सांसद नंदकुमारसिंह चौहान एवं विधायक नारायण पटेल ने भी इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया है।