पक्षियों की मौत का क्रम जारी, 26 जनवरी तक लाल किला बंद | Pakshiyo ki mout ka kram jari

पक्षियों की मौत का क्रम जारी, 26 जनवरी तक लाल किला बंद

पक्षियों की मौत का क्रम जारी, 26 जनवरी तक लाल किला बंद

दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - दिल्ली सहित अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू का असर भले ही कम हो गया हो, मगर पक्षियों के मरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मंगलवार तक दिल्ली में ही 1,216 पक्षियों की मौत हो चुकी है। अब तक 158 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 46 की रिपोर्ट आ चुकी है। उत्तराखंड में अब तक 871 पक्षियों की मौत हो चुकी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की निदेशक (स्मारक) अरविन मंजुल ने सोमवार देर शाम आदेश जारी कर बताया कि 19 से 26 जनवरी तक के लिए लाल किला को बंद कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग के निदेशक डा. राकेश सिह के मुताबिक लाल किला परिसर में कुछ दिन पहले 15 कौए मृत पाए गए थे। दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर मंगलवार की शाम तक कुल 742 लोग कॉल कर चुके थे। हालांकि, कॉल करने वालों में अधिकतर वे लोग थे, जिनको बर्ड फ्लू से बचाव के लिए सलाह लेनी थी। इससे पहले पक्षियों के मरने की सूचना संबंधी कॉल ज्यादा आ रहीं थी।

लाल किला परिसर से भेजे गए एक कौए के नमूने में बर्ड फ्लू मिला है। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद से अब तक 871 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें सर्वाधिक कौए ही हैं, जिनकी संख्या 754 हो गई है। पिछले चार दिन से पक्षियों की मौत के मामलों में कमी आई है। मंगलवार को प्रदेश में कुल 49 पक्षियों की मौत हुई, जिनमें 37 कौए हैं। इसमें भी 32 कौओं की मौत देहरादून वन प्रभाग में हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News