अवैध रूप से विक्रय करने हेतु रखा 250 लीटर मिट्टी तेल जप्त, फरार आरोपी नौशाद की तलाश | Awaidh roop se vikray karne rakha 250 liter mitti tel japt

अवैध रूप से विक्रय करने हेतु रखा 250 लीटर मिट्टी तेल जप्त, फरार आरोपी नौशाद की तलाश

अवैध रूप से विक्रय करने हेतु रखा 250 लीटर मिट्टी तेल जप्त, फरार आरोपी नौशाद की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटा उत्तपन्न करने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।  

          आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के मार्ग दर्शन में थाना हनुमानताल पुलिस एवं क्राईम ब्रांच को अवैध रूप से  विक्रय करने हेतु 10 केनो में रखा 250 लीटर मिट्टी तेल जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

                थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनांक 2-01-21 को  विश्वसनीय मुखबिर  से सूचना मिली कि बहोरा बाग में नौशाद तेल वाला रिहायशी इलाके में अवैध रूप से अधिक मात्रा में नीला मिट्टी का तेल रखकर बेच रहा है। सूचना पर तत्काल थाना हनुमानताल पुलिस एवं  क्राईम ब्रांच की सयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बहोराबाग अनवर उल हक के सामने कुलिया में दबिश दी जहां पुलिस को आता देख नौशाद तेल वाला अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया, मौके पर 10 केनो में 250 लीटर मिट्टी का तेल तथा 1 लीटर, आधा लीटर नापने का जार एवं 2 फनल( एक छोटी एवं एक बड़ी) एक प्लास्टिक का सफेद  ट्रांसपेरेंट लगभग 10 फिट का पाईप एवं एक सफेद रंग की 10 लीटर की प्लास्टिक की बाल्टी रखी मिली जिसे जप्त करते हुये आसपास पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि नौशाद तेल वाला कई दिनेां से मिट्टी का तेल बेच रहा था ।

                    फरार आरोपी नौशाद तेल वाले के द्वारा अवैध रूप से भीड़ भाड़ वाले रहवासी क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ मिट्टी का तेल खुली हालत में लापरवाही पूर्वक भरा रखकर विक्रय करना पाये जाने से आरोपी नौशाद के विरूद्ध धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी नौशाद तेल वाले की तलाश जारी है।

               अवैध रूप से रखा मिट्टी तेल जप्त करने में थाना हनुमानताल के उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक रामजी पाण्डे, महेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह, अमरेन्द्र एवं क्राईम ब्र्रंाच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय यादव, सुग्रीव तिवारी, साहिल अली की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post