भारतीय ब्रॉडगेज ट्रेन को देखने के लिए उमड़ा बालाघाट स्टेशन में जनसैलाब
लगभग 23 वर्षों से संघर्ष के बाद बालाघाट को 2021 में बड़ी सौगात मिली
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आपको बता दें कि जैसे ही बालाघाट नगर में हमारी टीम द्वारा चैनल में खबर के माध्यम से ब्रॉड गेज ट्रेन का आगमन की बात शहर ने सुनी तो वह फुला ना समाय, उसी समय से नगर वासियों में काफी खुशी नजर देखने को मिला ,वही बालाघाट में बड़ी सौगात मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता खुशी से उमड़ आए ,शहर में बाइक रैली निकालकर स्टेशन पहुंचा गया, साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ ठुमके लगाने में जरा भी नहीं कतराए, नगर अध्यक्ष सहित युवा कार्यकर्ता ढोल बाजे के साथ खुशी जाहिर करते नजर आए उसी दौरान मध्य प्रदेश राज्य की राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे एवं सांसद ढाल सिंह बिसेन एवं पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन एवं भाजपा नगर अध्यक्ष, सुरजीत सिंह ठाकुर ,ने कहा कि बालाघाट पर्यटक क्षेत्र है यहां देश के हीं नहीं अपितु विदेश के लोग बालाघाट में पर्यटक स्थल को देखने पहुंचते हैं उन्होंने सांसद ढाल सिंह बिसेन के समक्ष बालाघाट स्टेशन का नाम बालाघाट टाइगर सिटी स्टेशन रखने की बात कही साथ ही बालाघाट नगर के वरिष्ठ बड़े बुजुर्ग सहित महिलाओं ने भी बालाघाट में पहली ब्रॉडगेज यात्री ट्रेन के आगमन पर खुशी जाहिर की।