चोरी की रेत भरकर ले जाते 2 टैक्टर ट्राली जप्त, दोनों टैक्टर चालक गिरफ्तार | Chori ki ret bharkar le jate 2 tractor trolly japt

चोरी की रेत भरकर ले जाते 2 टैक्टर ट्राली जप्त, दोनों टैक्टर चालक गिरफ्तार

चोरी की रेत भरकर ले जाते 2 टैक्टर ट्राली जप्त, दोनों टैक्टर चालक गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को  अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार मैं लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

                आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह ठाकुर के मार्ग निर्देशन में थाना बेलखेडा पुलिस को 2 टैक्टर चालकों को टैक्टर ट्राली में अवैध रेत का परिवहन करते हुये पकडने मे सफलता प्राप्त हुई है।


           थाना प्रभारी  बेलखेड़ा श्री सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 2-1-21 की रात्रि में विश्वसनीय मुखिबर से सूचना मिली कि ग्राम सुनाचर में बिन्दू उर्फ नारायण लोधी एवं हेमराज लोधी टेक्टरो मे नर्मदा नदी की रेत भरकर पथरिया तरफ लेकर जा रहे है सूचना पर मुख्बिर के बताये अनुसार माला पथरिया के बीच हिरन नदी पुल के पास दबिश दी जहाॅ एक नीले रंग का हालेण्ड कम्पनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 0831 तथा  लाल रंग का ट्रैक्टर  क्रमांक एमपी 20 एबी 4499 को रोका दोनोे टैक्टर ट्रालियों मे रेत लोड थी पूछताछ पर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 0831 के चालक ने अपना नाम   बिन्दू उर्फ नारायण लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सुनाचर बेलखेडा तथा टेªक्टर  क्रमांक एमपी 20 एबी 4499 के चालक ने अपना नाम हेमराज सिंह लोधी उम 25 वर्ष निवासी ग्राम सुनाचर बेलखेड़ा बताया, रेत के सम्बंध मे पूछताछ करने पर दोनों ने राॅयल्टी नहीं होना बताते हुये   नर्मदा नदी सुनाचर घाट से रेत चोरी कर ग्राम पथरिया विक्रय करने लेकर जाना बताया,  दोनों टैक्टर चालकों से  ट्रैक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 379, 414 भादव एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 66/192, 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

          अवैध रेत का परिवहन करते हुये दो टैक्टर चालको को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राजेन्द्र बागरी, संजय पाण्डे, पीएसआई रविन्द्र डुडवा, सहायक उप निरीक्षक संतोष ठाकुर, आरक्षक हरिनारायण , नागेन्द्र प्रजापति, धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News