वेयर हाउस से गेहू की बोरियाॅ चुराने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई 25 बोरी गेहू जप्त | Warehouse se gehu ki boriya churane wale teeno aropi giraftar

वेयर हाउस से गेहू की बोरियाॅ चुराने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई 25 बोरी गेहू जप्त

वेयर हाउस से गेहू की बोरियाॅ चुराने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई 25 बोरी गेहू जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना पाटन में दिनांक 4-1-21 की रात्रि लगभग 10 बजे सुमित सिंह लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम खेरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह खेती करता है ग्राम हरदुआ खेरी स्थित जमीन पर  उसका महावीर वेयर हाउस है जिसमें शासन द्वारा खरीदा गया गेहुं रखा हुआ है दिनंाक 3-1-21 की रात लगभग 8 बजे वह अपना वेयर हाउस चैक करके घर चला गया था वेयर हाउस में सब ठीक था दिनांक 4-1-21 को रात्रि 8 बजे वेयर हाउस चैक करने गया तो देखा कि वेयर हाउस के बाहर गेहुं की 2 बोरी पड़ी थी उसने अपनी टार्च से देखा तेा खेत सिंह ठाकुर निवासी गुबरा जो कि पहले वेयर हाउस में चैकीदारी करता था तथा दीपक सिंह ठाकुर जो कि उसके गांव का है, वेयर हाउस में रखी गेहुं की बोरियां लेकर जा रहे थे जैसे ही उसने उन्हें रूकने के लिये बोला तो दोनों बोरियां फैंककर भाग गये उनके साथ एक अन्य व्यक्ति और भी था वह भी बोरी फैंककर भाग गया, खेत सिंह ठाकुर तथा दीपक सिंह ठाकुर ने वेयर हाउस का दरवाजा तोड़कर गेहूं की बोरिया चोरी की है प्रत्येक बोरी में 50 किलो गेहुं भरा है गेहुं खरीदी शासकीय रेट पर लगभग 1900 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से गेहुं खरीदे थे। वेयर हाउस पूरा चैक करने पर ज्ञात होगा कितनी गेहूं की बोरियां चोरी हुई है।  रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                        पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)  द्वारा आरोपियेां की शीघ्र तलाश पतासाजी कर गिरफ्तारी एवं चोरी गये माल की बरामदगी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एंव एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह  के मार्ग निर्देशन एवं थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

                      गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये सरगर्मी से तलाश करते हुये दीपक सिंह लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम खेैरी ,खेत सिंह  उम्र 35 वर्ष निवासी राजा गुबरा थाना तेन्दूखेडा को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी पवन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खेैरी के साथ 25 गेहूं की बोरी चुराना स्वीकार किया, पवन सिंह  को भी तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये तीनों की निशादेही पर चुराई हुई 25 गेहू की बोरी बरामद करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर  न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post