जिला स्तरीय रोजगार आयोजित मेले में 183 युवाओं का हुआ चयन | Jila stariy rojgar ayojit mele main 183 yuvao ka hua chayan

जिला स्तरीय रोजगार आयोजित मेले में 183 युवाओं का हुआ चयन

जिपं सीईओ ने युवाओं से इस अवसर का लाभ लेने का किया आह्वान

जिला स्तरीय रोजगार आयोजित मेले में 183 युवाओं का हुआ चयन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आत्मनिर्भर मप्र के निर्माण अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन स्थानिय कृषि उपज मंडी में हुआ। उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। रोजगार मेले में 375 युवाओं ने पंजीयन कराया तथा जिसमें 183 युवाओं का विभिन्न कंपनीयों हेतु चयन हुआ। रोजगार मेले में विषेष रूप से उपस्थित होकर जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन ने युवाओं को प्रोत्साहित किया तथा उन्होंने युवाओं से उक्त रोजगार मेले का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने विभिन्न कंपनी प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कंपनियों की जानकारी लेते हुए चयन प्रक्रिया का अवलोकन किया। रोजगार मेले में प्रतिभा सिन्टेक्टस लि. पीथमपुर के लिए 26, पायोनियर सिक्यूरिटी सर्विसेस अहमदाबाद के लिए 28, वेल्सन फर्टिलाइजर आणंद 29, आषा जोबट 14, डीम बीवर एजूकेट प्रा.लि इन्दौर 7, नवा शक्ति बायो क्रम केयर इन्दौर 37, नवभारत फर्टिलाइजर 17, महिमा फाइबर्स प्रा.लि. 15 एवं चेकमेट सिक्यूरिटी के लिए 10 व्यक्ति युवा का चयन हुआ। रोजगार मेले में कंपनी प्रतिनिधिगण ने अपनी-अपनी कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रोजगार मेले में जिला रोजगार अधिकारी, प्राचार्य आईटीआई श्री भयडिया एवं प्राचार्य पोलिटेक्नीक श्री जमरा ने भी जानकारी साझा की। रोजगार मेले में आजीविका मिषन से जुडे सीआरपीगण द्वारा सक्रिय सहभागिता करने हेतु आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर उद्यु उद्योग अधिकारी, डायरेक्टर आरसेटी, जिला रोजगार अधिकारी सहित आजीविका मिषन से डीपीएम इंकू बघेल, डीएम स्कील अनुराधा पाटीदार, गब्ब्रसिंह तोमर, विष्वजीत कुषवाह, ओपी यादव, चिराग सहित सीआरपीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिषन के उमेष वाघेला ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News