नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना | Nayab tahsildaro ki naveen padsthapna

नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना

नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार तहसील आलोट के श्री कैलाश डामर को तहसील ताल, स्थानीय निर्वाचन रतलाम की श्रीमती रानू माल को तहसील आलोट तथा तहसील पिपलोदा की सुश्री चंदन तिवारी को टप्पा कालूखेड़ा पदस्थ किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post