पूरे विश्व में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने मिलकर महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे विश्व में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाए जाने की मांग की ज्ञापन में बताया कि सनातन संस्कृति में माता-पिता को भगवान का दर्जा है माता पिता के प्रति पूज्य भाव प्रदर्शित हो इस उद्देश्य के निमित्त 14 फरवरी को प्रतिवर्ष भारत सहित विश्व के 167 देशों में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया जाता है विद्यार्थियों में बच्चों में अच्छे संस्कारों का सिंचन माता-पिता से ही होता है विद्यार्थी अपना भविष्य बचपन से ही उचित शिक्षा दीक्षा एवं संस्कारों की आवश्यकता होती है।
भारत में लगभग 60 करोड लोग प्रतिवर्ष 14 फरवरी को माता पिता पूजन दिवस मनाते हैं पूरे विश्व में लगभग 2 अरब से अधिक लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते इस कार्यक्रम हेतु देश के महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री जी इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को आदेशित कर चुके संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की गई ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन, समिति के अध्यक्ष मदन मोहन प्रसाद शिक्षाविद विशाल चौधरी , आधुनिक चिंतक हरसूल रघुवंशी , कुनबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटेल युवा सेवा संघ के नितिन डोर्इफोड़े सोमनाथ पवार ओमप्रकाश डेहरिया आईटी सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े कलार समाज के प प्रतिष्ठित सुजीत सूर्यवंशी अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच से दर्शना खट्टर छाया सूर्यवंशी करू नेपाल शकुंतला कराडे वनीता कनोडिया योगिता पराड़कर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।