नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - शासन के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संकुल केंद्र चाँद में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उच्चतर माध्यमिक, हाई स्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओ के 74 शिक्षकों को नशामुक्ति भारत अभियान के अम्ब्रेला स्कीम अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण की शुरुआत संकुल प्राचार्य श्रीमती विमला भारती, व्याख्याता श्री एच आर चौधरी द्वारा की गई। तो वहीँ प्रशिक्षक राकेश मालवीय द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्यो को बताया गया। साथ ही छात्रों को हर प्रकार के व्यसन से मुक्त रखना नशामुक्त क्षेत्र बनाना एवं छात्रों को नशामुक्ति अभियान के अम्ब्रेला स्कीम के अंतर्गत चित्रकला, निबन्ध लेखन, वाद विवाद, नारे लेखन, रैली का आयोजन करना। प्रशिक्षण के समापन पर आज तक 24 संवाददाता राजेन्द्र डेहरिया एवं शाला परिवार सदस्यों की उपस्थित रही।