सुबह उठने के बाद और रात्रि सोने के पहले करें ब्रश - डॉ भोला यादव
संकल्प सोसायटी स्वास्थ्य कैंप
शिविर में 80 दिव्यांग छात्र छात्राओं का हुआ दंत, स्वाथय परीक्षण
छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - सामाजिक सरोकार में अग्रणी समाजसेवी संगठन हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा निशुल्क मुख दंत, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नववर्ष 2021 के शुभारंभ अवसर पर आधार फाउंडेशन में किया गया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के पूजन अर्चन दीप प्रज्वलित कर किया गया स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर लायंस क्लब अध्यक्ष एडवोकेट अजय पालीवाल, श्रीमती जयश्री जयसवाल उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में अपनी निशुल्क सेवाएं देने पहुंचे दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.भोला यादव , डॉ नागराज राव ने बच्चों को अपने दांतों की सफाई कैसे रखनी है बच्चों को दांतो से संबंधित होने वाली बीमारियों से बचाव संबंधी सुझाव बताते हुए नियमित रूप से सुबह शाम दांतो को ठीक से ब्रश कर साफ रखने की सलाह दी एवम् ब्रश करने के तरीक़े समझाए ।कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी आधार फाउंडेशन संचालक महेश किंथ, एड. संदीप गुमास्ता ने कहा कि संकल्प वेलफेयर सोसायटी के द्वारा इन विद्यार्थियों का दंत स्वस्थ्य परीक्षण कर आपने जो पुनीत कार्य किया है मैं अपनी संस्था की ओर से आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं । संरक्षक अमित राय, प्रवक्ता डी एस चौरे ने कहा कि संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिन वर्ष 2021 की शुरुआत ऐसे विशेष दिव्यांग बच्चे के साथ कर रहे बहुत खुशी की बात है और संकल्प सोसायटी हमेशा जनमानस के लिए सेवाभावी कार्य करते आ रही हैं प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा ऐसे विशेष दिव्यांग जनो के स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण कर वर्ष का शुभारम्भ किया जाता है कार्यक्रम में संकल्प वेलफेयर सोसायटी के फाउंडर शैलेन्द्र पटेल "मामा" नंदू निर्मलकर , कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी, मार्गदर्शक सुभाष शुक्ला , प्रदीप राय, संदीप अग्निहोत्री,सचिव डॉ.नरेंद्र सोमकुवर, नंदू निर्मलकर, डॉ संजय अहिरवार,दिलीप श्रीवास,सुभांगी सरेठा उपस्थित रहे ।