विष्व हिन्दू परिशद के संरक्षक श्री दिनेषचन्दजी का हुआ आगमन
राजगढ़ (संतोष जैन) - विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक व श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित ट्रस्टी सदस्य श्री दिनेशचन्दजी का आगमन श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर हुआ । इनके साथ महामण्डलेश्वर सयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति के केन्द्रिय सदस्य श्री मनमोहनदास त्यागी (राधे राधे बाबा) एवं श्री सोहनजी सोलंकी प्रान्त सदस्य व मुकेश जैन सेवा प्रमुख उपस्थित रहे । श्री दिनेशचन्द्रजी ने जिनमंदिर गुरु समाधि मंदिर के दर्शन किये व दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया एवं तीर्थ विकास सम्बन्धित, राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण सम्बन्धित विशेष चर्चा की । आचार्यश्री ने गुरु सप्तमी महामहोत्सव में पधारने हेतु श्री दिनेशचन्द जी को निमंत्रण दिया ।