विधायक सुनील उईके ने दमुआ ब्लाक कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश | Vidhayak sunil uike ne damua block congress ki bethak

विधायक सुनील उईके ने दमुआ ब्लाक कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश 

विधायक सुनील उईके ने दमुआ ब्लाक कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

दमुआ (रफीक आलम) - सोहन सरेआम के फैक्ट्री के प्रांगन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद निरापुरे के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक रखी गई,इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस जनों, समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता गणों समस्त क्षेत्रीय अध्यक्षों एवं समस्त अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

विधायक सुनील उईके ने दमुआ ब्लाक कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

वक्ताओं के उध्दबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है, संगठन की इस महत्वपूर्ण बैठक में कैसे कार्यकर्त्ता संगठित रह कर जनहित के मुद्दों के लिए संघर्षरत रहे, संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये सभी को काम करना चाहिये, आगामी पंचायत चुनाव में पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य सभी कांग्रेस के निर्वाचित हो, सभी बूथ प्रभारी पन्ना प्रभारी को अभी से ही तैयार रहना है,इस बैठक के उपरांत विधायक सुनील उईके ने महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर एवं शासकीय अस्पताल के सामने बस स्टॉप का उद्घाटन किया, इस अवसर पर पर्यवेक्षक हरि वर्मा, नपाअध्यक्ष सुभाष गुलबाके, क्षेत्रीय अध्यक्ष नीटू गांधी, राजू सोलंकी, प्रवक्ता लखन पंडोले सहित सभी क्षेत्र से आए कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे,

Post a Comment

Previous Post Next Post