कैलाश साहु शाखा प्रबंधक धनौरा को दी भावभीनी विदाई | Kailash sahu shakha prabandhak dhanora ko di bhavbhini vidai

कैलाश साहु शाखा प्रबंधक धनौरा को दी भावभीनी विदाई

कैलाश साहु शाखा प्रबंधक धनौरा को दी भावभीनी विदाई

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धनोरा शाखा (हर्रई) के समिति प्रभंधक कैलाश साहू जी को शाखा प्रबंधक  तामिया  बनने पर दी भावबीनी बिदाई।जिसमे धनोरा समिति के पूर्व  अध्यक्ष एवम समिति संचालक मण्डल के पूरे सदस्य गण ग्राम के प्रभुद्ध नागरिक ,जन प्रतिनिधि, और समिति का पूरा स्टाफ मौजूद था,सभी ने पुष्पहारों और गुलदस्ते से स्वगत किया, समिति में सभी ने उन्हें शुभकामनाएं के साथ साथ उनके इस पदोन्नति पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की,उनके स्थान पर गजेंद्र आवारे बचत बैंक लिपिक को समिति का कार्यभार सोपा गया ,गजेंद्र आवारे धनोरा समिति के नए मैनेजर होंगे,आज उनकी सफलता पर सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की। आदिम जाति सहकारी समिति मै पदस्थ शाखा प्रबंधक धनौरा मै सराहनीय कार्य किये है और  अब आदिम जाति सहकारी बैंक तामिया, शाखा प्रबंधकतामिया मै अपनी सेवा देंगे ।

कैलाश साहु शाखा प्रबंधक धनौरा को दी भावभीनी विदाई


Post a Comment

Previous Post Next Post