स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-20 मे बुरहानपुर को स्वच्छता मे सबसे तेज गति से प्रगती करने मे मिला पहला स्थान | Swachchta sarvekshan 2019 20 main burhanpur ko swachta main sabse tez gati

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-20 मे बुरहानपुर को स्वच्छता मे सबसे तेज गति से प्रगती करने मे मिला पहला स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-20 मे बुरहानपुर को स्वच्छता मे सबसे तेज गति से प्रगती करने मे मिला पहला स्थान

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - भोपाल मे आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह मे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने देश मे सबसे तेज गती से प्रगती करने वाले शहरो मे बुरहानपुर नगर को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर बुरहानपुर महापौर अनिलभाऊ भोसले एंव आयुक्त भगवानदास भुमरकर को सम्मानित किया। स्वच्छता सर्वेक्षण मे देश मे बुरहानपुर को 14 वॉ नंबर प्राप्त हुआ था। 

निवृतमान महापौर अनिलभाऊ भोसले ने बताया की आज मे बहुत प्रशंनता के साथ बुरहानपुर वासीयों को बधाई देना चाहता हु। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे बुरहानपुर को आज सम्मानित किया। आपके प्रतिनिधि के रूप मे मैने मुख्यमंत्री से सम्मान स्वीकार किया। यह सब बुरहानपुर की जागरूक जनता, स्वच्छता कर्मचारी, अधिकारी तथा नगर पालिका निगम बुरहानपुर के परिवार की मेहनत से सम्भव हुआ है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-20 मे बुरहानपुर को स्वच्छता मे सबसे तेज गति से प्रगती करने मे मिला पहला स्थान

मेरे महापौर कार्यकाल मे मैने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर को स्वच्छ एंव सुंदर  बनाने हेतु निगम के संसाधनों में वृद्धि करते हुए 50 कचरा संग्रहण वाहनों का क्रय किया। जिससे बुरहानपुर शहर के प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण करना आसान हुआ। इसी के साथ दो बडे कॉम्पैक्टर वाहन खरीदे जिससे कचरा संग्रहण वाहनों का कचरा कॉम्पैक्टर मे भरने के बाद टीचिंग ग्राउन्ड तक कचरा ले जाना आसान हुआ। जेसीबी वाहन, टैक्टर ट्राॅलीयो सहित सतत संसाधनों मे वृद्धि की गई जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण मे अच्छे अंक प्राप्त हुए। मैने अमृत योजना के अंतर्गत सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करवाया जिससे घरों का गंदा पानी अण्डर ग्राउन्ड पाईप लाईन के माध्यम से सीधे सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट मे पहुचा। जिससे शहर की नालीयॉ बंद हो गई, जिससे शहर से गंदगी एंव मच्छरों का खात्मा हुआ। मैने निगम अधिकारियों एंव सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर सुबह 5 बजे खुले मे शौच करने वाले लोगो को समझाइस देकर शौचालय का उपयोग करने का  कहा। बुरहानपुर शहर मे 10 हजार घरों मे शौचालय का निर्माण करवाया जिससे बुरहानपुर ओडीएफ फ्री हुआ।जिसके भी हमे अंक प्राप्त हुए।नालो के पानी को भी हमने सिंधीबस्ती के पास ट्रीटमेंट प्लांट मे शुद्ध करके आगे पहुंचाया। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम दिल्ली से बुरहानपुर मे भ्रमण करने  आई। उन्होंने बुरहानपुर की जनता से नगर पालिका निगम बुरहानपुर के स्वच्छता हेतु किए जा रहे प्रयासों के सवाल पुछे जिसमे हमारी जागरूक जनता ने अच्छा फीडबैक दिया जिसके फलस्वरूप हमने आज देश मे सबसे तेज गति से प्रगती करने मे पहले स्थान प्राप्त किया। एंव देश मे स्वच्छता सर्वेक्षण मे हमारा 14 वॉ नंबर प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एंव हमारे लोकप्रिय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु बुरहानपुर नगर निगम को राशि उपलब्ध करवाई। उसके  लिए मे प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी एंव सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही बुरहानपुर की जनता का पुनः आभार एंव बधाई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News