वन परिक्षेत्राधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर टांडा स्टाफ ने रखा विदाई समारोह
टांडा/धार (यश राठौड़) - टांडा वन परिक्षेत्र कार्यालय के वनपरिक्षेत्राधिकारी गोपाल पुरोहित के सेवानिवृत्त होने पर परिक्षेत्र टांडा के कर्मचारी अमले ने विदाई समारोह का आयोजन किया। विदाई समारहो में नगर के पत्रकारगण, विभाग के कर्मचारी,अधिकारी,एवं सेवानिवृत्त वनपरिक्षेत्राधिकारी पुरोहित के परिजनों ने भाग लिया। सर्वप्रथम नगर पत्रकार संघ की और पुरोहित को साफा बांधा गया। ततपश्चात वन परिक्षेत्र के समस्त कर्मचारियों ने गोपाल पुरोहित एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोहन पुरोहित का पुष्पमाला से बहुमान किया। ततपश्चात पत्रकार संघ टांडा के अध्यक्ष विजय माहेशवरी की ओर से गोपाल पुरोहित को 11 किलो का पुष्पहार पहनाया गया। इस अवसर पर डीएफओ धार अक्षय राठौड़ भी पहुचे एवं उन्होंने कहा कि आप ने जो 38 वर्ष तक वनविभाग को सेवा दी है वह अद्वितीय है। मैं आपको सेवानिवृत्त होने पर शुभकामनाएं देता हूं। इस दौरान सेवानिवृत्त प्राचार्य डीएस बघेल, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जैन,राजेंद्र जैन, पत्रकार संघ नगर अध्यक्ष विजय माहेश्वरी,निर्मल जैन, पप्पू शर्मा,एडवोकेट राहुल माहेश्वरी,संजय काकरिया ने गोपाल पुरोहित की कार्यशैली एवं व्यक्तित्व का बखान किया। इस दौरान पुरोहित ने कहा की आज न सिर्फ मेरे लिए बल्कि मेरे समस्त साथियों के लिए भावुक दिन है,क्योकि आज के बाद शायद ही हम इस तरह मिल रहे होंगे। आज ऐसा लग रहा है कि जिंदगी से शायद कुछ छूट रहा है।आप सभी से मिलकर मुझे हमेशा कुछ सीखने का मौका मिला मेरी कर्त्तव्य की यात्रा रोमांचक ओर समृद्ध थी,साथ कि चुनोतिपूर्ण भी थी। आपके ही सहयोग से मैं हमेशा कर्तव्य पथ पर निरंतर सक्रिय रहा। मेरे कार्यकाल के दौरान अगर मुझसे किसी प्रकार की कोई चूक हुई हो तो क्षमा करें। वही पुरोहित ने टांडा मुक्तिधाम के लिए एक डंपर चुरी देने व नर्मदा परिक्रमा की निशुल्क यात्रा ले जाने का एलान भी किया। इस अवसर पर टांडा वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर इकबाल मिर्जा बेग,सरदार सिंह सोलंकी,बलिराम सोलंकी,सुंदरसिंह भाबर एवं प्रहलाद सिंह पंवार ने पुरोहित को शाल श्रीफल व पुष्पहार पहनाकर बहुमान किया। टांडा मेडिकल ऑफीसर हरेंद्र प्रताप सिंह तोमर व थाना प्रभारी विजय वास्केल ने भी पुरोहित का सम्मान कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन मनीष जैन एवं आभार अनिरुद्ध देसाय और सुरेंद्र सोलंकी ने माना।