छिन्दवाड़ा में प्रतीकात्‍मक रूप से मनाया गया अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस | Chhindwara main pratikatmat roop se manaya gaya antarrashtriya divyang divas

छिन्दवाड़ा में प्रतीकात्‍मक रूप से मनाया गया अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस

छिन्दवाड़ा में प्रतीकात्‍मक रूप से मनाया गया अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस पर आज प्रताप शाला मोहबे मार्केट छिंदवाड़ा स्थित जिला दिव्‍यांग पुनर्वास केन्‍द्र में कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्‍यान में रखते हुये सादगी से अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस मनाया गया। इसमें दिव्‍यांगों को शासन की विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही 9 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किये गये । कार्यक्रम स्थल पर दिव्‍यांगों द्वारा आकर्षक व सुंदर रंगोली भी बनाई गई।

छिन्दवाड़ा में प्रतीकात्‍मक रूप से मनाया गया अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस

      जिला दिव्‍यांग पुनर्वास केन्‍द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवशी ने बताया कि कार्यक्रम में 5 दृष्टिबाधित दिव्‍यांग ग्राम खापाकला के श्री गुल्‍लू चौरसिया, हर्रई के सुनील सलेवाल, परासिया के श्री देवेश सोनी, बोरिया की सुश्री गिरजाबाई और खंसवाड़ा के श्री राहुल बट्टी को शिक्षण प्रशिक्षण के साथ ही ब्‍लांइड स्टिक प्रदान की गई। छिंदवाड़ा के बौध्दिक दिव्‍यांग श्री अर्थ वसूले को एमआर किट और अस्थिबाधित दिव्‍यांग ग्राम दातला के श्री गप्‍पू प्रजापति व गोरखपुर के श्री भारत गागरे को कृत्रिम पैर प्रदान किये गये । कार्यक्रम में ग्राम मानेगांव के श्री रामदीन सूर्यवंशी को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया और स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित करने के लिये रोजगार संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सुश्री वरलक्ष्‍मी नायडू, डॉ.नम्रता, डॉ.प्रिंयका, डॉ.दीपिका वर्मा, सुश्री सोनम साहू, सुश्री राधि‍का श्रीवास्‍तव, सर्वश्री कमलेश डेहरिया, रविन्‍द्र सनोडिया, विकास मिश्रा, ललित ठाकरे, न्‍याज अली और राजाराम धुर्वे ने सक्रिय योगदान दिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post