टैंकर से डीजल एंव पैट्रोल चोरी करते रंगे हाथ आरोपी पकड़े गये | Tenkar se diesel evam petrol chori krte range hath aropi pakde gaye

टैंकर से डीजल एंव पैट्रोल चोरी करते रंगे हाथ आरोपी पकड़े गये 

टैंकर एवं ड्रमों  तथा प्लास्टिक की जरीकेनों में भरा हुआ लगभग 21 हजार लीटर पेैट्रोल एवं डीजल, तथा चोरी का पैट्रोल एवं डीजल निकालने हेतु उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण जप्त

टैंकर से डीजल एंव पैट्रोल चोरी करते रंगे हाथ आरोपी पकड़े गये

जबलपुर (संतोष जैन) - म0प्र0 शासन द्वारा खाद एवं राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं।

                 दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा क्राईम ब्रांच को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

टैंकर से डीजल एंव पैट्रोल चोरी करते रंगे हाथ आरोपी पकड़े गये

                  आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट पुंलिस को रंगे हाथ टैक्कर से डीजल एवं पैट्रोल चोरी करते हुये भेडाघाट स्थित ढाबे में पकड़ा गया है।

                   आज दिनाॅक 24-12-2020 को क्राईम बा्रंच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली मिली कि थाना भेडाघाट  अंतर्गत किशोरी साहू, न्यू रिसोर्ट ढाबा के बाजू में टैंकर से डीजल एवं पैट्रोल चोरी कर निकलवा रहा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम बा्रंच एवं थाना भेडाघाट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये बाल सिंह लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी उड़ना करहैया पाटन, भरत अहिरवार उम्र 28 वर्ष एवं वीरेन्द्र अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खैरी तथा टैंकर चालक वकील खान उम्र 40 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम हनुमानताल एवं क्लीनर रिंकू पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी खमरिया को टैंकर से डीजल निकालते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया।

                    मौके पर टैंकर मे लगभग 5 हजार लीटर डीजल तथा 14 हजार लीटर पैट्रोल एवं टैंकर से चोरी कर निकाला हुआ 19 जैरीकेन एवं 3 ड्रम में 1230 लीटर पैट्रोल एवं 315 लीटर डीजल मिला, डीजल निकालने हेतु उपयोग मे लायी जाने वाली प्लास्टिक की पाईप, चाडी , एव नाप आदि भी मिले, पूछताछ पर उपरोक्त पकड़े गये आरोपियों ने किशोरी साहू निवासी खैरी के द्वारा टैकर से डीजल एवं पैट्रोल चोरी करना बताया, मौके से टैंकर क्रमंाक एमपी 16 एच 0901 एवं चुराया हुआ डीजल पैट्रोल जैरीकेन में भरा हुआ है तथा अन्य उपकरण जप्त करते हुये  आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओ के तहत थाना भेडाघाट मे वैधानिक कार्यवाही की जहा रही है, मौके से फरार किशोरी साहू एवं टैंकर मालिक बिहारीलाल यादव निवासी करोंदा थाना अधारताल की सरगर्मी से तलाश जारी है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान , क्राईम बा्रंच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला,  प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक सुग्रीव तिवारी, ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, जितेन्द्र दुबे एवं थाना भेडाघाट के उप निरीक्षक राजेश धुर्वे आरक्षक दिनेश डेहरिया, रूपेश, रजनीश की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News