आसान है FASTag Balance जानना, बस देना होगा इस नंबर पर मिस्ड कॉल | Asan hai fastag balance janna

आसान है FASTag Balance जानना, बस देना होगा इस नंबर पर मिस्ड कॉल

आसान है FASTag Balance जानना, बस देना होगा इस नंबर पर मिस्ड कॉल

FASTag सुविधा देशभर में शुरू हो चुकी है और लोगों को इसका फायदा भी मिलने लगा है। आगे ध्यान रखने वाली बात यह है कि जैसे ही FASTag बैलेंस खत्म हो, इसे रिचार्ज कर लिया जाए। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि FASTag Balance कितना शेष है। इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी (आईएचएमसीएल) ने इसके लिए मिस कॉस सुविधा शुरू की है। यही कंपनी FASTag बैलेंस (प्रीपेड) का हिसाब-किताब रखती है। कंपनी की ओर से जारी +91-8884333331 नंबर पर अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल से मिस कॉल देकर ग्राहक FASTag बैलेंस का पता लगाया जा सकता है। जानिए इसी सुविधा के बारे में आईएचएमसीएल से मिली जानकारी के अनुसार, यह सुविधा 24X7 उपलब्ध है और खास बात यह भी कि इसके लिए इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं। यदि किसी मोबाइल नंबर पर एक से अधिक गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं तो सभी गाड़ियों का FASTag बैलेंस बताया जाएगा औ जिस वाहन का FASTag बैलेंस कम होगा, उसके लिए अलग से एसएमएस भी भेजा जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा केवल एनएचएआई FASTag यूजर्स के लिए है। यानी आपका FASTag अकाउंट एनएचएआई प्रीपेड वॉलेट से जुड़ा है तो ही बैलेंस पता चल पाएगा। दूसरे बैंकों से जुड़े होने पर नहीं।

बता दें, एनएचएआई ने My FASTag App की शुरू की है। अब तक करीब 2.5 लाख यूजर्स इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। एनएचएआई FASTag को किसी भी सेविंग बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता है। यह एक प्रीपेट अकाउंट है, जहां से FASTag की राशि कटती है। कुल मिलाकर 13 बैंक हैं, जिनके साथ एनएचएआई ने टाइअप किया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News